कर्नाटक में कई दिनों से चल रही राजनीतिक रस्साकसी के बीच अब यह तय हुआ है कि जनता दल (सेक्युलर) के एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बनेंगे। कांग्रेस उनको समर्थन देगी और सरकार में भी लगभग बराबरी की हिस्सेदारी रखेगी। हालांकि, यह सरकार कितने दिन चल पाएगी इसका कोई भरोसा नहीं है।
इस बीच सो सबसे ज्यादा बुरा और दुर्भाग्यशाली हो रहा है, वह है कुमारस्वामी की पत्नी को लेकर बनाया जा रहा दोयम दर्जे का भद्दा मजाक। सोशल मीडिया से होते-होते से डिजिटल मीडिया पर भी कुमारस्वामी की पत्नी राधिका की तस्वीरें शेयर हो रही हैं और यह बातें ट्रेंडिंग में आ रही हैं। कुमारस्वामी की त्वचा काली होने और राधिका के गोरेपन की वजह से कुमारस्वामी का मजाक उड़ाया जा रहा है। इस तरह की चीजों से सिर्फ यह साबित हो रहा है कि समाज का एक वर्ग किसी भी व्यक्ति के काले या गोरे को होने को लेकर अपने दिमाग में कितनी मूर्खता और हद दर्जे का कचरा लेकर घूम रहा है।
जिस तरह के कॉमेंट कुमारस्वामी और उनकी पत्नी को लेकर किए जा रहे हैं, उसे यहां व्यक्त करने का भी कोई औचित्य नहीं है। जो भी ‘मजाक’ किए जा रहे हैं, वे मजाक नहीं बल्कि मूर्खता की श्रेणी में आते हैं। किसी के रंग को लेकर जो चीजें कभी गांधी जी और अन्य भारतीयों ने विदेशों में सहीं, वही चीजें आज खुद भारत में हो रही हैं। नस्लीय टिप्पणी और रंगभेद की घटनाएं जब हमारे साथ विदेशों में होती हैं तो हमें बहुत बुरा लगता है लेकिन वही चीजें हम खुद कुछ यूं करने लगते हैं कि हमें पता भी नहीं लगता कि हम किसी को दुख पहुंचा रहे हैं।