X

मनी प्लांट लगाने से क्या कोई सचमुच अमीर हो सकता है?

मनी प्लांट

मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है. जिसके बारे में कई तरह की बातें होती हैं. अब बातें होंगी तो अफवाहें भी होंगी ही. ज्यादातर लोग इस पौधे के असली फायदों को नहीं जानते. 90 पर्सेंट लोगों का मानना है कि मनी प्लांट का पौधा घर में होने से पैसे आते हैं और घर में समृद्धि आती है. फेंगशुई और वास्तु शास्त्र मानने वाले लोग इसे साबित करके भी दिखा सकते हैं.

मनी प्लांट के बारे में एक तरह की अफवाह और है कि इसे चोरी करके लगाया जाना चाहिए. शहरों में शायद ये न होता हो, लेकिन गांव में कहावत है कि मनी प्लांट को दूसरे के घर से चुपके से लाना चाहिए. इसके पीछे मिथक है कि अगर किसी ने आपको वो पौधा लाते देख लिया तो वो फलित नहीं होगा.

लोकल डिब्बा के फेसबुक पेज को लाइक करें.

ये सब तो हो गई ढकोसले की बात 

अब थोड़ा मनी प्लांट के बारे में जानते हैं. अगर आपने मनी प्लांट अपने घर में रखा होगा तो एक चीज़ समझ गए होंगे कि ये काफी बेहया टाइप का पौधा है. मतलब कम पानी में, ज्यादा पानी में, धूप में, छाव में, हर तरह की स्थिति में  मनी प्लांट जिंदा रहता है. यही कारण है कि मनी प्लांट को लोग एक पानी की बोतल में रख देते हैं और वो बढ़ता रहता है.

फिर इसको मनी प्लांट क्यों कहते हैं?

Related Post

इंटरनेट पर कुछ लोगों का मानना है कि इसकी छोटी-छोटी पत्तियां सिक्कों के जैसे लगती हैं. अब लालची लोगों का ये लॉजिक मेरे गले तो नहीं उतरा लेकिन कई जगहों पर ये लिखा गया है.

यह भी पढ़ें: Fortified Rice: पोषण सुधारने वाला ये चावल कैसे बनता है?

इससे एक कहानी भी जुड़ी पाई जाती है कि ताइवान में एक गरीब आदमी था. बहुत परेशान चल रहा था, उसे एकदिन मनी प्लांट मिल गया. उसने लगाया दिया और पौधे की ग्रोथ देखकर प्रेरित होता रहा और अपने कारोबार में मन लगाकर काम किया और धीरे-धीरे उसकी मेहनत रंग लाई. यहीं से इसे समृद्धि का संकेत माना जाने लगा. आज भी इसे मनी यानी पैसे के संदर्भ में ही जोड़कर देखा जाता है.

वैज्ञानिक मतलब क्या है?

जबकि इसे विज्ञान की नजर से देखेंगे तो पता चलता है कि हरे-हरे पत्ते और ढेर सारे पत्ते होने की वजह से मनी प्लांट कार्बन को सोखता अच्छे से है और बदले में ऑक्सीजन हचक्के देता है. इसके अलावा मनी प्लांट का पौधा जीवटता भी दिखाता है कि अगर आपके हिसाब से अनुकूल परिस्थितियां ना भी हों तब भी आप अपना काम करते रह सकते हैं. जैसे मनी प्लांट बिना मिट्टी और खाद के भी करता है और एक पानी की बोतल में भी न सिर्फ जिंदा करता है बल्कि बढ़ता रहता है.

तो आप भी शौक से मनी प्लांट अपने घर में रखिए. गमलों में लगाइए लेकिन पैसे का लालच मत पालिए. हां, उस किसान की तरह अगर आप पौधे को बढ़ता देख सकारात्मक महसूस करते हैं  और आगे बढ़ने के लिए मेहनत करते हैं, तो पैसा भी आ ही जाएगा.