X
    Categories: नेशनल

छत्तीसगढ़: कांग्रेस के वादों की लिस्ट रखिए, हिसाब लेते रहना है

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने लगभग दो तिहाई बहुमत हासिल किया है और 15 साल बाद सत्ता में वापस लौटी है। अकसर चुनाव में पार्टियां वादे करती हैं और सरकार बनते ही, पार्टियों के साथ-साथ जनता भी उन वादों को भूलने लगती है। इस बार हम ऐसा नहीं होने देंगे। लोकल डिब्बा ने कांग्रेस पार्टी का मेनिफेस्टो आपके लिए बचाकर रखा हुआ है।

 

इस लिंक को सेव कर लीजिए या चाहें तो मेनिफेस्टो डाउनलोड कर लीजिए और समय-समय पर अपने विधायकों और छत्तीसगढ़ सरकार से इसका अपडेट लेते रहिए। जरूरत पड़े तो हमें बताइए, हम भी खबर लेंगे। अब पांच साल बाद नहीं लगातार पांच साल हिसाब लीजिए और सरकार से अपना काम करवाइए।

ये हैं कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए कुछ बड़े वादे:-

Related Post

1. किसानों का कर्ज 10 दिन के अंदर माफ किया जाएगा।
2. फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया जाएगा।
3. बिजली बिल आधा किया जाएगा।
4.10 लाख बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये भत्ता प्रतिमाह दिया जाएगा।
5. हर परिवार को 1 रुपये प्रति किलो की दर से 35 किलो चावल दिया जाएगा।
6.एक साल के भीतर होमस्टेड ऐक्ट लाकर ग्रामीण भूमिहीन 5 सदस्यीय परिवार को घर और बाड़ी हेतु जमीन दी जाएगी और शहरों में आवास विहीन परिवारों को 2 कमरों का मकान दिया जाएगा।
7. राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाएगी।
8.प्रदेश में 200 फूड पार्क स्थापित किए जाएंगे और हर ब्लॉक में कम से कम एक फूड पार्क।
9.राज्यपाल में लोकपाल लागू किया जाएगा और सीएम, मंत्री और सभी अधिकारी इसके अंतर्गत आएंगे।

कांग्रेस का पूरा मेनिफेस्टो देखने के लिए नीचे दी गई तस्वीर पर क्लिक करें।

संबंधित पोस्ट