मध्य प्रदेश कांग्रेस का मैनिफेस्टो जेब में रखिए, हिसाब लेना है

0 0
Read Time:3 Minute, 13 Second

मध्य प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस सत्ता में लौटी है। वोट लेने के लिए हर पार्टी की तरह कांग्रेस ने भी जमकर लोक-लुभावन वादे किए हैं। इन वादों की एक पत्रिका भी जारी की गई, जिसका नाम ‘वचन पत्र’ रखा गया। कांग्रेस की केंद्रीय यूनिट से लेकर राज्य स्तरीय नेताओं ने भी वादा किया है कि उनकी सरकार इस वचन पत्र के हर वादे को पूरा करेगी।

लोकल डिब्बा की टीम ने तैयारी की है कि आप पांच साल बीत जाने के बाद अपनी सरकार से जवाब न मांगें। इसीलिए हमने कांग्रेस के वचन पत्र को सुरक्षित कर लिया है। आपको भी यही करना है और समय-समय पर अपने नेताओं, विधायकों और कांग्रेस की मध्य प्रदेश सरकार से जवाब लेते रहना है। पांच साल इंतजार करने की बजाय माहौल टाइट रखिए और काम करवाते रहे।

लोकल डिब्बा के फेसबुक पेज को लाइक करें.

ये रहे कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश के लिए किए गए कुछ बड़ वादे। बाकी नीचे लिस्ट दी गई है, जिसमें कांग्रेस का पूरा वचन-पत्र अपलोड किया गया है।

1.सभी किसानों का दो लाख रुपयेतक का कर्ज माफ किया जाएगा।
2. जीरो ब्याज योजना का वास्तविक लाभ देने के लिए भुगतान की नई तिथि रबी फसल हेतु 31 मार्च तक और खरीफ फसल के लिए 31 दिसंबर रखेंगे।
3.भूमि अधिग्रहण ऐक्ट 2014 को अक्षरश: लागू किया जाएगा।
4.मंदसौर कांड की जांच के लिए हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से अपील की जाएगी।
5.हर ग्राम पंचायत में गोशाला खोली जाएगी और चिह्नित क्षेत्रों में गो-अभयारण्य बनाएंगे।

6.कृषक कन्या विवाह सहायता योजना के तहत प्रोत्साहन राशि 51 हजार रुपये दिए जाएंगे। लाभ के लिए 2.5 एकड़ तक के खाताधारक भी पात्र होंगे।

7. सिंचाई क्षमता अगले पांच सालों में 65 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाएंगे।

8.ओलंपिक पदक जीतने वाले को 51 हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे।

9. बैंगलोर की सिलिकन सिटी की तर्ज पर भोपाल में नई सिलिकल सिटी बनाएंगे।

10. एमपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा की हर जिले में हर विषय के दो-दो छात्र-छात्राओं को दोपहिया वाहन देंगे।

कांग्रेस का पूरा वचन पत्र देखने के लिए नीचे दी गई तस्वीर पर क्लिक करें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *