Uttarakhand Lok Sabha Seats: उत्तराखंड की लोकसभा सीटों पर कौन लड़ रहा है चुनाव?

2014 और 2019 में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जीत मिली है. लगातार चुनाव हार रही कांग्रेस तमाम कोशिशों के बावजूद वापसी नहीं कर पा रही है. बीते विधानसभा चुनावों में भी वह छाप नहीं छोड़ पाई और बीजेपी ने एक बार फिर से सरकार बना ली. बीजेपी ने इस बार कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार बदले भी हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi Lok Sabha Seats: दिल्ली की 7 सीटों पर कौन लड़ रहा है चुनाव?

कांग्रेस के लिए मुश्किल यह है कि उसके पास मजबूत उम्मीदवार ही नहीं हैं. यही वजह है कि तमाम सर्वे में उत्तराखंड की सभी सीटों पर बीजेपी जीतती दिख रही है.

लोकल डिब्बा को फेसबुक पर लाइक करें.

लोकसभा सीटBJPकांग्रेसमौजूदा सांसद
नैनीताल-ऊधम सिंह नगरअजय भट्टअजय भट्ट
अल्मोड़ाअजय टम्टाप्रदीप टम्टाअजय टम्टा
हरिद्वारत्रिवेंद्र सिंह रावतरमेश पोखरियाल निशंक
टिहरी गढ़वालमाला राज्य लक्ष्मी शाहजोत सिंह गुनसोलामाला राज्य लक्ष्मी शाह
पौड़ी गढ़वालअनिल बलूनीगणेश गोदियालतीरथ सिंह रावत