Delhi Lok Sabha Seats: दिल्ली की 7 सीटों पर कौन लड़ रहा है चुनाव?

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर इस बार चुनाव रोमांचक हो गया है. धुर-विरोधी कही जाने वाली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने हाथ मिला लिया है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 6 मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं और सिर्फ मनोज तिवारी को ही लगातार तीसरी बार टिकट मिल पाया है.

आइए देखते हैं कि दिल्ली की किस सीट से किसे टिकट मिला है?

लोकसभा सीटBJPINDIA (Congress/AAP)मौजूदा सांसद
चांदनी चौकप्रवीण खंडेलवालडॉ. हर्षवर्धन (BJP)
नॉर्थ ईस्ट दिल्लीमनोज तिवारीमनोज तिवारी (BJP)
पूर्वी दिल्लीहर्ष मल्होत्राकुलदीप कुमार (AAP)गौतम गंभीर (BJP)
नई दिल्लीबांसुरी स्वराजसोमनाथ भारती (AAP)मीनाक्षी लेखी (BJP)
दक्षिणी दिल्लीरामवीर बिधूड़ीसहीराम पहलवान (AAP)रमेश बिधूड़ी (BJP)
पश्चिमी दिल्लीकमलजीत सहरावतमहाबल मिश्रा (AAP)प्रवेश वर्मा (BJP)
नॉर्थ वेस्ट दिल्लीयोगेंद्र चंदोलियाहंसराज हंस (BJP)