हजारों रुपये किलो बिकते हैं बाल, जानिए कहां होता है इस्तेमाल

Hair Uses

अगर मैं आपसे कहूं कि आपके बाल की कीमत 3000 से पांच हजार रुपये प्रति किलो है, तो आप इसे मानेंगे? अब आप मानें या ना मानें, लेकिन सच्चाई यही है. भारत इस मामले में सबसे आगे है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बालों की इंडस्ट्री का लगभग आधा हिस्सा तो भारत से ही आता है.

भारत में ना सिर्फ़ बालों की बड़ी इंडस्ट्री है बल्कि यहां से बालों का दूसरे देशों में निर्यात भी होता है. दक्षिण भारत के मंदिरों से बालों की अच्छी खासी खरीद होती है. इसके अलावा कई सैलूनों से भी बाल खरीदे जाते हैं. इसके लिए कई कंपनियां भी हैं, जो बाल खरीदती हैं, उनकी साफ-सफाई करती हैं. उनसे कई प्रोडक्ट तैयार करती हैं और उनसे बनने वाले उत्पाद को काफी महंगी कीमत पर बेचती हैं. यही कारण है कि दक्षिण भारत की कुछ कंपनियों का टर्नओवर सैकड़ों करोड़ का है.

यह भी पढ़ें- प्राइस टैग पर ज़्यादातर सामानों के दाम 99 से क्यों लिखे जाते हैं?

इंसान के बालों से क्या-क्या बनता है?

इन बालों का इस्तेमाल हेयर विग बनाने, सॉफ्ट टॉय बनाने, हेयर एक्सटेंशन बनाने, कपड़े, खाद और  दवा वगैरह बनाने में किया जाता है. पुरुषों के बाल सख्त होते हैं और पानी में गलते नहीं है इसलिए इनका इस्तेमाल मोटे रस्से बनाने में किया जाता है. ये रस्से समुद्री जहाजों के लंगर डालने के लिए उपयोग में लाए जाते हैं. 

आमतौर पर पांच इंच से बड़े बाल ही खरीदे जाते हैं. आपने गांवों में बाल के बदले नील, गुब्बारे, कोई मिठाई या पैसे देने वालों को देखा होगा लेकिन यह बहुत छोटा स्तर है. ऐसे फेरी वाले कई दिनों की मेहनत के बाद एक किलो बाल इकट्ठा कर पाते हैं. बाद में इन बालों को क्वालिटी के आधार पर बेचा जाता है. जैसे एकदम सीधे और लंबे बाल काफी महंगे होते हैं. जिन बालों में कभी केमिकल नहीं लगा होता है, उन्हें सबसे बेहतर माना जाता है क्योंकि उनकी कोई प्रोसेसिंग नहीं करनी पड़ती और उन्हें सीधे बेचा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- ज़्यादातर फ़िल्में शुक्रवार के दिन ही क्यों रिलीज़ की जाती हैं?

बाल बेचकर होती है अच्छी कमाई

ये एक प्रकार के बिजनेस का बेहतर मौका भी है. अगर आप भी कारोबार करना चाहते हैं, तो ये काम करके अच्छे पैसे बना सकते हैं. बस इसके लिए आपको अच्छे बालों की मार्केट पकड़नी है. और काम शुरू कर देना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *