खबरगांव चैनल का मालिक कौन है, कहां से चलता है?

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, खबरगांव एक चैनल है। इसका एक यूट्यूब चैनल और एक वेबसाइट भी है और फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी है। यूट्यूब पर इसके वीडियो खूब देखे जाते हैं और लाखों फॉलोवर भी हैं। इसकी वेबसाइट पर अलग-अलग तरह के विश्लेषण छापे जाते हैं। यूट्यूब पर इस चैनल की तुलना लल्लनटॉप से होती है। एक सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक कई पत्रकार लल्लनटॉप छोड़कर खबरगांव में शामिल हुए हैं।

हरियाणा के पंचकूला की एक कंपनी TIF मल्टिमीडिया प्राइवेट लिमिटेड खबरगांव की मालिक है। धैर्य के. और भूपेंद्र सोनी इस कंपनी के फाउंडर हैं और नितिन नारंग इस कंपनी के फाउंडर हैं। नितिन नारंग चेस फेडरेशन के अध्यक्ष भी हैं और कई अन्य कंपनियों के भी मालिक हैं। इस कंपनी के CEO धैर्य के. हैं।

कितने हैं फॉलोवर?

Youtube पर इस चैनल के 4 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। लल्लनटॉप में काम कर चुके निखिल वथ, कमल भट्ट, गौरव पांडे, आस्था राठौर आदि अब खबरगांव के लिए काम करते हैं। शायद यही वजह है कि इन दोनों चैनलों की तुलना भी की जाती है। पिछले दिनों खबरगांव चैनल पर पंचायत वेब सीरीज के सचिव जी का इंटरव्यू भी आया था।

लोकल डिब्बा को फेसबुक पर लाइक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *