गुजरात: नरेंद्र मोदी के घर का हाल भी तो समझ लीजिए

गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है। 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी 26 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी। प्रदेश की सत्ता में भी लगभग दो दशकों से बीजेपी की सरकार है। हालांकि, नरेंद्र मोदी के गुजरात छोड़कर केंद्र में आने के बाद से स्थिति काफी बदल गई है। आनंदीबेन पटेल ने सीएम पद से इस्तीफा दिया और उनकी जगह नितिन पटेल आते-आते रह गए।

विजय रुपाणी अब राज्य के सीएम हैं और अमित शाह के खास भी। वहीं, कांग्रेस मोदी-शाह को उनके घर गुजरात में ही घेरने की कोशिश कर रही है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने पूरा दम लगाया था लेकिन थोड़ी सी कसर रह गई और वह सत्ता से दूर रह गई। हालांकि, कांग्रेस के इस प्रदर्शन ने बीजेपी के कान जरूर खड़े कर दिए थे।

कांग्रेस ने अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी का साधने की बहुत कोशिशें कीं लेकिन अल्पेश ठाकोर के अलावा कोई कांग्रेस में शामिल नहीं हुआ। अब हार्दिक पटेल की कांग्रेस में एंट्री हो चुकी है, जिग्नेश निर्दलीय विधायक हैं। अल्पेश ठाकोर के बारे में कहा जा रहा था कि वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन बाद में अल्पेश ने इस बात से इनकार कर दिया। हालांकि, कांग्रेस ने हार्दिक को लाकर एक मजबूत कदम जरूर उठा लिया है लेकिन यह कदम कितना फायदेमंद होगा यह चुनाव में देखा जाएगा।

2014 के चुनाव की बात करें तो कांग्रेस को यहां एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हो पाई थी जबकि 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 15 और कांग्रेस को 11 सीटों पर जीत मिली थी। इस बार कांग्रेस कम से कम यहां पांच से 10 सीटें जीतना चाहेगी। अगर कांग्रेस के लिए हार्दिक पटेल के रूप में तुरुप का इक्का चल जाता है तो उसका फायदा हो सकता है। प्रदेश में मुख्य पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी ही हैं। कभी-कभार शरद पवार की एनसीपी भी कुछ सीटों पर जीतती रही है। पहले कांग्रेस और बीजेपी में रहे शंकर सिंह वाघेला अब एनसीपी के साथ ही हैं।

लोकल डिब्बा का अनुमान
कांग्रेस 6-10
बीजेपी-15-21

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *