यार! तुम्हारा प्यारा न हुआ किसी मीडिया संस्थान की नौकरी हो गई है, जो किसी भी वक़्त बिना नोटिस फ़ायर हो सकती है.
यार कमाल कमाल करते हो तुम भी. तुम कौन सा मुझे सरकारी नौकरी की तरह रिटायरमेंट तक पकड़ कर बैठे रहोगे, जहां कोई मुझसे बेहतर मिली पकड़ के निकल लोगे.
नहीं यार अपनी कसम, तुम्हारे प्यार से बड़ा डर लगता है. कई बार लगता है मैं ट्रेनी प्रेमी हूँ जिसे किसी भी पल तुम बिना नोटिस के अपनी ज़िन्दगी से बाहर निकाल सकती हो.
क्यों तुम्हें ऐसा लगता है?
क्योंकि तुम हर बार मेरी Performance पर सवाल उठा देती हो.
हाँ! तो क्या ग़लत करती हूँ? तुम हो ही इसी लायक. कभी कुछ ज़िन्दगी में अच्छा किया है? डेट पे कभी टाइम पे आये हो? आते भी हो तो तुम्हारा गेटअप देखकर मैं दूर से ही निकल जाती हूँ. कौन तुम्हारे पास आये. किसी सहेली या फ्रेंड ने देख लिया तो बदनाम हो जाऊँगी. वे मुझे चिढ़ाएंगे, किस कुरूप से मेरा चक्कर चल रहा है. तुम्हारी Performanceतो बेहद घटिया है.
एक दिन ग़लती से मैंने तुम्हारे साथ वाली फ़ोटो फ़ेसबुक पे डाल दी थी. एक घंटा बीत गया था एक भी दिल वाला लाइक नहीं मिला. वो मेरे ऑफिस वाला लड़का जो मुझे लाइन मारता है उसने भी लाइक नहीं किया था. वो तो मैंने डिलीट कर दिया नहीं तो लोग क्या कहते मुझे? तुम पनौती हो मेरे लिए.
बात तो सही कह रही हो. एकाध और कमी हो तो आज ही बता दो. पेंडिंग काहें रखोगी?
कितने Old Fashioned हो यार तुम. तुम किसी काम के हो? कैसे हाथ पकड़ कर चलते हैं, कैसे बात करते हैं कुछ पता है? कपड़े तो ऐसे पहनते हो जैसे कहीं ठेले से उठा लाये हो, 10 रुपये में थोक के भाव ख़रीदते हो क्या ? राजीव चौक लायक भी तुम्हारा Standardनहीं है. होटल में जाते हो तो स्पून छोड़ कर हाथ से खाने लगते हो. गंवार हो क्या?
मॉडर्न लवर ऐसे होते हैं क्या? कोई स्टैण्डर्ड है की नहीं तुम्हारा? मुझे शर्म आती है कि तुम मेरे बॉयफ़्रैंड हो.
अच्छा कंचन जब मुझमें इतनी ख़राबी है तो छोड़ क्यों नहीं देती?
छोड़ तो दूंगी ही. बस इंतज़ार कर रही हूँ शायद तुम्हारी Performance ठीक हो जाए.
वो मेरे ऑफिस में एक नई लड़की आई है. महिमा नाम है. Characterless है, प्रतीक पे डोरे डाल रही है. मुझे ज़रा भी नहीं पसंद है वो. मणिक पे भी वो डोरे डालती रहती है.कमीनी कहीं की.
अच्छा सुनो तुम्हारा फ़ोन बज रहा है उठा लो.
अर्रे! ओह माय गॉड! प्रतीक की कॉल आई है. उठाती हूँ. बेचारा परेशान हो जायेगा.अच्छा सुनो, मैं
दस मिनट में बात करके आती हूँ. तब तक तुम यहीं बैठे रहो.
सॉरी यार मुझे देर हो गई. मैं उससे बात न करूँ तो वो परेशान हो जाता है. मेरी बहुत केयर करता है. पता है एक दिन कह रहा था मुझसे, तुम्हारा बॉयफ़्रैंड बहुत गन्दा दिखता है छोड़ दो उसे.
मैं तुम्हारी उससे ज़्यादा केयर करूँगा. कितना क्यूट है न वो?
क्यूट नहीं हरामी है साला. बेवक़ूफ़ समझती हो का हमें?
‘अब तुम मुझे ये मत समझो कि मैंने ऐसे–वैसे संस्थान से प्यार में डिप्लोमा लिया है. मैं मोहब्बत के प्रीमियर वाले Institute से पढ़ा हूँ.’
प्यार में फ़्रेशर ज़रूर हूँ लेकिन याद रखा मुझपे जिस संस्थान का ठप्पा लगा है न वो तुम्हारे नए वाले यार के सपने में भी नहीं आता होगा. मोहब्बत में हम कामदेव से एक अक्षर कम नहीं पढ़े हैं. साला टकला. देख लेंगे कौन सा चाँद–तारा तुम्हारे हाथ पे तोड़ के रख देगा तुम्हारा प्रतीक! मुझे हज़ारों मिलेंगी तुम जैसी.
बस बहुत हो गया राम चरण! अब और नहीं. तुम बहुत चीप हो. तुम्हें तो मैं परमानेंट वैसे भी नहीं करती लेकिन कुछ दिन तुम्हारे साथ रहती. तुमने वो मौका भी खो दिया. फ़कऑफ़.
तुमने सही कहा. तुम इंटर्न ही तो हो. तुम जैसे छत्तीस आगे–पीछे घूमते रहते हैं मेरे आस–पास. बॉस से लेकर H.R तक लाइन मारते हैं. ऑफर की कोई कमी नहीं है. तुम भाड़ में जाओ. तुम्हें अपनी ज़िन्दगी में लाना मेरी सबसे बड़ी ग़लती थी.
देखो! भावनाओं में बहो मत.
अगले महीने हमरी नौकरी बड़का, मीडीया घराने में लगने वाली है. सैलरी होई जाएगी धकाधक. अब इससे पाहिले तुम हमको छोड़ो हम हीं तुम्हें छोड़ देते हैं.
तुमसे बतियाने के लिए हम जितना पैसा फूंकते थे न अब सारा बचा के रखेंगे. जिम जायेंगे बॉडी बनायेंगे. हीरो बन के गदर मचाएंगे.
तुम्हारे नसीब में प्रतीक हम सिंगलै ही ठीक.
हम चले कहीं और प्यार का Internship करने. चलते हैं.
कौनो ज़रुरत हो तो हमको मत बुलाना किसी और को ढूंढ लेना. जय श्री राम!
फ़ीचर इमेज सोर्स- pinimg.com