ट्रम्प ने बैन किया ट्रांसजेंडरों का टॉयलेट

मानना पड़ेगा भाई अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प बड़े वाले झंझठियाबाज़ हैं| गुरु रोज़ रोज़ नया फ़रमान जारी करते हैं और किसी न किसी की बिग टाइम लंका लगा देते हैं| इस बार भयानक बौद्धिक सम्पदा के खाने-खां प्रेसिडेंट ट्रम्प की गाज अमेरिका के ट्रांसजेंडरों पर आ गिरी है| ट्रम्प सरकार ने अमेरिका के सरकारी स्कूलों में ट्रांसजेंडर छात्रों के बाथरूम इस्तेमाल करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देशों को रद्द कर दिया है|

दरअसल राष्ट्रपति ओबामा के राज में जारी किए गए इन दिशा-निर्देशों में कहा गया था कि ट्रांसजेंडर छात्र,लड़के-लड़कियों के लिए बने टॉयलेट्स का इस्तेमाल अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं| उस वक़्त ओबामा के इस फैसले को ट्रांसजेंडरों के अधिकारों की बड़ी जीत मानी गई थी|लेकिन उस वक़्त भी कुछ पुरातनपंथियों ने इस फैसले से नाराज़गी जताई थी कि इससे दूसरे छात्रों की निजता और सुरक्षा भंग होगी|तब उनका यह कहना था कि इसका फ़ैसला अलग-अलग राज्यों के स्तरों पर होना चाहिए| ओबामा के इस फैसले को 13 राज्यों से चुनौती मिली थी और टेक्सास के एक जज के फैसले के बाद इसे अस्थायी रूप से रोक दिया गया था|

इसलिय माना जा रहा है कि इस फैसले से अभी ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ेगा| अजीब बात यह है कि राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ट्रम्प ने यह कहा था कि “ट्रांसजेंडर छात्रों को ‘जो कोई भी बाथरूम अपने लिए सही लगे’ उसका इस्तेमाल करना चाहिए” पर रेपब्लिकनों की आलोचना के बाद ट्रम्प पलट गए थे| आज ट्रम्प ने इस रोक को लगा कर अपने वचन पलटी पर पूरी की पूरी कलटी मार ली है| फ़िलहाल पुरातनपंथी खुश हैं और ट्रम्प के इस बैन कड़ी में अगला बैन किस पर लगता है यह देखने वाली बात होगी| तब तक के लिए “ मे गॉड ब्लेस यू अमेरिका|” भगवान अमेरिका और पूरे विश्व को ट्रम्प के अगले बैन को सहने की शक्ति प्रदान करें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *