ऋषि कपूर की मौत, अमिताभ बच्चन ने लिखा- मैं तबाह हो गया

rishi kapoor

बॉलिवुड ऐक्टर ऋषि कपूर की मौत हो गई है. 67 साल के ऋषि कैंसर से जूझ रहे थे. लॉकडाउन के कारण ऋषि की बेटी दिल्ली में थी. तबीयत बिगड़ने के बाद ऋषि को हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उनकी बेटी उनकी बेटी उनसे दूर थीं. बुधवार को उनकी बेटी ने सरकार से परमिशन भी मांगी थी कि उन्हें मुंबई जाने दिया जाए.

‘मेरे पास मां है’- सिनेमा जब तक रहेगा, ये शब्द गूंजते रहेंगे

अपने अच्छे दोस्त की मौत पर अमिताभ बच्चन ने गहरा दुख जताया है. ऋषि की मौत के बारे में जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘ऋषि कपूर चले गए, अभी-अभी मौत हो गई. मैं तबाह हो गया ‘ दरअसल, अमिताभ बच्चन और ऋषि ने कई फिल्मों में साथ काम किया था और दोनों की अच्छी बनती भी थी.

लोकल डिब्बा को फेसबुक पर लाइक करें।

https://twitter.com/SrBachchan/status/1255709029336322048

ऋषि. मशहूर फ़िल्मकार राज कपूर के बेटे थे. उनके भाई रणधीर कपूर भी फिल्मों से जुड़े रहे हैं. उनके बेटे रणबीर कपूर भी मशहूर अभिनेताओं में शामिल हैं. ऋषि ने मशहूर फिल्म बॉबी, सरगम, चांदनी और कर्ज़ जैसी फ़िल्मों में काम किया था.

ऋषि के भाई शशि कपूर, पत्नी नीतू सिंह के अलावा कपूर परिवार के ज़्यादातर सदस्य फिल्मों में ही सक्रिय रहे हैं. शशि कपूर, शम्मी कपूर, राज कपूर जैसे तमाम मशहूर कलाकार इसी कपूर खानदान से निकले और फिल्मी दुनिया में अभी तक इनका राज कायम है.

अपने अंत समय तक ऋषि फ़िल्मों की दुनिया में ऐक्टिव थे. ऋषि कपूर अपने ट्वीट्स और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते थे. अक्सर ट्विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाता था. हालांकि, इन सबसे बेफिक्र होकर ऋषि ने हमेशा अपने अंदाज़ में ही ज़िंदगी जी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *