अमृतसर: पल भर में रुला देने वाला हादसा, 50 से ज्यादा की मौत

दशहरे के मौके पर अमृतसर में हुए रेल हादसे ने पूरे देश को रुला दिया है। घटनास्थल से बेहद भयावह तस्वीरें आ रही हैं। छोटे-छोटे बच्चों के शव दिख रहे हैं। कहीं हाथ, कहीं पैर। इतनी वीभत्स तस्वीरें हैं कि उन्हें दिखाया भी नहीं जा सकता। अचानक से यह उत्सव का दिन मातम में बदल गया है। लोग खुशियां मनाने आए थे, अपने-अपने परिवारों के साथ। किसी को जरा भी अंदाजा नहीं था कि 1947 जैसा मंजर दोहरा उठेगा।

अब तक मिली खबरों के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर में जोड़ा रेल फाटक के पास रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच ट्रेन आ गई और पटाखों की आवाज से ट्रेन की आवाज से सुनाई ही नहीं दी। नतीजा यह हुआ कि ट्रैक पर खड़े लोग ट्रेन को देख ही नहीं पाए और ट्रेन उन्हें काटते हुए निकल गई।

कई सारे लोग रावण दहन का विडियो भी बना रहे थे लेकिन उन्हें भी अंदाजा नहीं था कि इस विडियो में कुछ ऐसा रिकॉर्ड होगा, जो देशभर को रुलाने का काम कर देगा। आधिकारिक तौर पर कहा जा रहा है कि लगभग 50 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, चश्मदीदों को कहना है कि अबतक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *